देवरिया, मई 25 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। जनुआ गांव में पोस्टमार्टम के बाद सेना जवान समेत तीनों युवकों का शव दरवाजे पर पहुंचा तो पूरे गांव में चीत्कार मच गई। सेना जवान को गार्ड आफ आनर दिया गया और फिर तीनों की एक साथ शव यात्रा निकाली गई। तीन होनहारों की एक साथ शव यात्रा निकलते ही पूरा जवार रो पड़ा। शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। दोपहर बाद शव यात्रा भागलपुर के सरयू नदी के तट पर पहुंची। चचेरे भाईयों की एक साथ चिता जली तो तीसरे युवक के शव को पास में ही मुखाग्नि दी गई। तीनों होनहारों के एक साथ अंतिम विदाई देते समय सभी की आंखें भर आई। जनुआ निवासी कृष्ण बिहारी पांडेय के यहां शुक्रवार की शाम टिनशेड लगाया जा रहा था। अगल-बगल के लोग भी टिनशेड उठाने में सहयोग करने आए थे। अचानक पाइप में करंट उतर गया और टिनशेड पकड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। ...