हरदोई, अक्टूबर 10 -- हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कोथावां विकास खंड की जनिगांव और सुरसा विकास खंड की बीकापुर ग्राम पंचायतों की जांच के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया, ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में आवंटित सरकारी धनराशि से विकास की बजाए भ्रष्टाचार करने की शिकायत शपथ पत्रों पर की है। कोथावां विकास खंड की जनिगांव ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों की जांच के लिए उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रवि प्रकाश सिंह एवं बीकापुर की जांच के लिए उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र हर्ष प्रताप सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...