सिद्धार्थ, जून 8 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जनिकौरा में मनरेगा और ग्राम निधि से जुड़े कार्यों में मिली वित्तीय अनियमितता के मामले में शनिवार को त्रिलोकपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान, सचिव समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एडीओ पंचायत इटवा बृजेश गुप्त की तहरीर पर की है। यह मामला नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की शिकायत के बाद हुई जांच में उजागर हुआ है। शासन से जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम ने मनरेगा के सात कार्यों में 15.99 लाख रुपये और ग्राम निधि के 11 कार्यों में 11 लाख रुपये की अनियमितता की पुष्टि की थी। टीम ने कुल 36 निर्माण कार्यों की पत्रावलियां खंगाली थी, जिनमें सुव्यवस्थित अभिलेख नहीं मिले थे। टीम की रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन के सचिव अजय कुमार मिश्र ने ग्राम ...