सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जनिकौरा में बुधवार को शासन से गठित विशेष जांच टीम ने विकास कार्यों की गहन जांच की। जांच का नेतृत्व देवीपाटन मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त राकेश कुमार पाण्डेय ने किया। उनके साथ जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार और डीआरडीए बलरामपुर के प्रभारी सहायक अभियंता अभिषेक पटेल भी मौजूद थे। टीम ने सबसे पहले इटवा ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक कराए गए विकास कार्यों के अभिलेखों की समीक्षा की। सीसी रोड, पंचायत भवन और मनरेगा के तहत हुए कार्यों की फाइलें खंगाली गईं। दस्तावेजों की जांच के बाद टीम ने जनिकौरा गांव का दौरा कर मौके पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच टीम ने सड़क निर्माण, भवन निर्माण और मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता और मानकों की पड़ताल की। ग्रामीणों से...