सीवान, मई 13 -- सिसवन एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के घुरघाट पंचायत के रामपुर गांव निवासी जनार्दन यादव की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। मृतक के पुत्र विवेक कुमार यादव ने लिखित आवेदन देकर 7 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार की देर रात बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान गोपाल यादव के घर पर गोलियां चलाई थीं, जिससे उनके बड़े बेटे जनार्दन यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मगर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। लोगों...