अंबेडकर नगर, नवम्बर 25 -- सैदापुर, संवाददाता। पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की बेटी जनाबे फातेमा जहरा की शहादत दिवस पर जिले समेत ग्रामीण इलाकों में मजलिस व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान उलेमा ने ख्वातीन (औरतों) का आह्वान किया वह जनाबे फातेमा जहरा की जिंदगी से सीख लें और अपने को नेक ख्वातीन में शामिल करें। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कजपुरा गांव में शहवार नकवी एवं नकवी कमेटी की ओर से आयोजित मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना डॉ अब्बास रजा नैयर जलालपुरी ने कहा कि जिस बेटी के लिए रसूल खड़े हो जाते थे, जिसे अपने जिगर का टुकड़ा कहते थे उसी बेटी पर बाद-ए रसूल मुसलमानों ने जुल्म के पहाड़ तोड़ दिए। घर में आग लगा दी गई, तमांचे मारे गये, जलता हुआ दरवाजा इनके ऊपर गिराया गया जिससे इनकी शहादत हो गई। मौलाना नैयर ने कहा कि जनाबे फातेमा जहरा जन्नत की औ...