लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा जहरा की शहादत के गम में शनिवार को छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में जमाते जाफरी की ओर से मजलिस हुई। मजलिस में मौलाना अजादार हुसैन कहा कि जनाबे फातिमा जहरा ने अपने छोटे से जीवन में इस्लाम और इंसानियत के लिए महान कार्य अंजाम दिए। इसके साथ ही बज्मे मर्सियाख्वानी व दबिस्ताने मर्सियाख्वानी की ओर से हाता रानी बिलहरा विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित अजाखाना गजंफर हुसैन में आयोजित मर्सियाख्वानी की मजलिस में मुईज अब्बास ने मर्सिया पढ़ते हुए जनाबे फातिमा जहरा पर पड़ी मुसीबतों को बयान किया। दस्ते खतीबुल ईमान की ओर से रौजाए काजमैन में मौलाना मीसम जैदी ने मजलिस को खिताब किया। मजलिस बाद अंजुमनों ने नौहाख्वानी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...