पटना, मार्च 2 -- बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में जनाधार वाले व्यक्ति को ही तरजीह दी जाएगी। इसलिए कांग्रेस मुख्यालय का गणेश परिक्रमा करने के बजाए लोगों के बीच जाकर काम करें। साथ ही संगठन को मजबूत बनाएं। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित संविधान बचाओ-बिहार बचाओ सम्मेलन में कांग्रेस प्रभारी ने कहा टिकट में भी सभी वर्गों की हिस्सेदारी होगी, लेकिन जनाधार महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि टिकट लेकर जीतकर आना बहुत जरूरी है। नहीं तो जो 2020 में जो हुआ वह सबके सामने है। हम 70 पर लड़े और मात्र 19 जीते। इसलिए अपने बीच से उन साथियों को आगे बढ़ाएं, जिनका जनाधार है। उनको आगे मत बढ़ाएं जो जनता के बीच नहीं, सदाकत आश्रम में आकर स्वागत करते रहते हैं...