उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। पीडब्ल्यूडी सभागार में जिले के विकास और सुरक्षा कार्यों की समीक्षा करने के बाद पशुधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने एसआईआर का विरोध कर रहे विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर का विरोध वही कर रहे हैं, जिनका अब कोई जनाधार नहीं बचा है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे भूल जाएं कि सत्ता उन्हें दोबारा नसीब होगी। संत रामभद्राचार्य द्वारा एसटी-एससी कानून और आरक्षण खत्म किए जाने संबंधी बयान पर मंत्री ने कहा कि संत की वाणी और व्यवस्था पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है। सरकार संवैधानिक दायरे में काम करती है और संविधान के इतर कोई भी सरकार कदम नहीं उठा सकती। बीएलओ के सुसाइड के सवाल पर ममता बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग को दोषी ठहराए जाने के सवाल पर कहा, बिहार में मात्र ...