पटना, दिसम्बर 13 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए गठबंधन की जीत बिहार की जनता का सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अटूट विश्वास का सशक्त प्रमाण है। वे शनिवार को आम लोगों से सोशल संवाद के माध्यम से रूबरू थीं। उन्होंने कहा कि यह जनादेश बिहार के भविष्य के लिए है। बिहार के बच्चों और युवाओं के उज्ज्वल कल के लिए है। एक समृद्ध, सशक्त और विकसित बिहार के निर्माण के संकल्प का प्रतिबिंब है। नीतीश कुमार की राजनीति वादों की नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता और उसके क्रियान्वयन की रही है। यही उनकी और एनडीए सरकार की सबसे बड़ी पूंजी और पहचान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...