सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- सीतामढ़ी। बागमती नदी के दायां तटबंध के जनाढ़ से बलुआ डुमरा चौक तक सुदृढीकरण व कालीकरण सड़क कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने किया। अध्यक्षता जेपी सेनानी सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर प्रसाद सिंह व संचालन रून्नीसैदपुर दक्षिणी भाजपा मंडल के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने किया। विधायक ने कहा कि यह कार्य रून्नीसैदपुर के विकास में अहम होगा। बागमती नदी के दायां तटबंध के 49.80 किमी बलुआ डुमरा चौक से लेकर जनाढ़ 60.90 किमी तक (कुल 11.10 किलोमीटर) पक्की सड़क का निर्माण कार्य होना है। इसके पूर्ण होने पर मधौल सानी, तिलकताजपुर, नुनौरा, बलुआ, गिद्धाफुलवरिया, सिरखिरिया सहित करीब दर्जनों पंचायत के साथ 3 जिला सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व शिवहर के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। साथ ही क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। उन्हो...