लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा प्रखंड के तिगरा पंचायत बस्ती (गांव) में जनाजे के रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद को प्रशासन पुलिस और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने सूझबूझ से शांत किया गया। इस मामले को लेकर 27 फरवरी को सिविल एसडीओ अमित कुमार और सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, मुखिया और दोनों समुदाय के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में अपराह्न साढे तीन बजे ग्रामसभा कर मामले का स्थायी हल निकलने का प्रयास किया जाएगा। सिविल एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार,थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम मौके पर भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि तिगरा गांव में एक समुदाय के दो बुजुर्गों का इंतकाल हुआ था। दोनों के जनाजे को लेकर उनके परिजन और गांव के ल...