मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- नगर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस की बुधवार को संपन्न हुई बैठक में 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में हो रही राहुल गांधी की जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए और तहसील से रैली में अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को दिल्ली ले जाने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया कि जनता से सम्पर्क कर रैली में ठाकुरद्वारा से अधिक से अधिक लोगों को ले जाया जाए ताकि राहुल गांधी जनहित में और देश की जनता को इन्साफ़ दिलाने के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाते हुए देशवासियों के हितों की रक्षा कर सकें । बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सलमा आगा, जिला सचिव हाजी रईस खां बल्ले , जिला सचिव हाजी मुस्तकीम अंसारी, शरीफ आजाद, जिला सचि...