चक्रधरपुर, अक्टूबर 8 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा में आगामी 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाली जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को आदिवासी समन्वय समिति के सदस्यों ने सोनुवा और गोईलकेरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इसमें पोड़ाहाट पंचायत के पोड़ाहाट और आसनतलिया पंचायत के गोलासाई में बैठक आयोजित की गई। इसके अलावा गोइलकेरा प्रखंड के कदमदीहा पंचायत के पताहातु में बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महतो समुदाय द्वारा एसटी दर्जा की मांग का दृढ़ता से विरोध किया जाएगा। उपस्थित आदिवासी नेताओं ने लोगों से 18 अक्टूबर को सोनुवा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। समिति के उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि आदिवासी समाज को अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए...