हजारीबाग, नवम्बर 17 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। केन्द्रीय सरना समिति के तत्वावधान में हजारीबाग के धूमकुड़िया मैदान में आहूत जनाक्रोश महारैली में विष्णुगढ़ प्रखंड से जनजातीय समुदाय के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रखंड के मड़मो, नरकी, खरकी, चानो, गाल्होबार, जोबर, सारूकुदर, नागी, खरना, कुसुंभा, भेलवारा, अलपीटो, गैड़ा, बनासो, बेड़ा हरियारा, गोविन्दपुर समेत कई पंचायतों से हजारों लोग सातमील मोड़ के पास जुटे और एकजुटता बनाते हुए ढ़ोल मांदर बजाते हुए वाहन से जनाक्रोश महारैली के लिए प्रस्थान किया। इसके पूर्व समाज के लोगों ने कुरमी समाज द्वारा एसटी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में नारेबाजी की। कहा कि कुरमी समाज द्वारा एसटी सूची में शामिल करने की मांग नाजायज एवं निराधार है। इसे कभी साकार नहीं होने दिया जाएगा। यदि कुरमी समुदाय के पास एसटी का साक्ष्य ...