देवरिया, जुलाई 26 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार हुई। बैठक में जनपद में विद्युत आपूर्ति में सुधार करने व अवर्षण की स्थिति को देखते हुए सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग प्रमुखता से की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष केशवचन्द यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनाकांक्षाओं को पूरा करने में बुरी तरह से विफल साबित हो गई है। जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन ने कहा कि जनहित में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करना जरूरी है। जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि अगर सूखे की यही स्थिति रही तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों की हालत खराब हो जाएगी। भरत मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह सरकार गरीब, दबे कुचले, नौजवान, व्या...