खगडि़या, जुलाई 6 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित सीएम हाउस में मुलाकात की और उन्हें अप्रैल 2018 के जनांंदोलन से जुड़े मामलों को वापस लेने के लिए एक पत्र सौंपा। शनिवार को जिला कार्यालय में बैठक आयोजित कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई ढील के खिलाफ हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल लोगों पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे, जो लोकतांत्रिक भावना के विरुद्ध है। खगड़िया नगर थाना कांड संख्या 188/18 एवं जीआर संख्या 817/18 समेत राज्यभर के ऐसे मुकदमों को वापस लेने की उन्होंने मांग की। मुख्यमंत्री ने इस अनुरोध पर सकारात्मक आश्वासन दिया। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ...