वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। देश के माथे पर लगे आपातकाल के धब्बे को जनांदोलनों ने मिटाया। इसमें विद्यार्थी परिषद की भी अग्रणी भूमिका रही। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारीलाल शर्मा ने बुधवार को काशी विद्यापीठ के समिति कक्ष में आयोजित संगोष्ठी में ये बातें कहीं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर की तरफ से 'आपातकाल विभीषिका के 50 वर्ष विषय पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। प्रो. शर्मा ने कहा कि देश में जितने भी जनांदोलन हुए हैं उनमें विद्यार्थी परिषद की अग्रणी भूमिका रही है। चाहे वो पूर्वोत्तर में घुसपैठ का विषय हो या कश्मीर समस्या या आपातकाल के समय भूमिगत होकर विद्यार्थी परिषद ने समाज में जनांदोलन खड़ा किया। मुख्य वक्ता एमएलसी धर्मेंद्र राय ने बताया कि बनारस के लाल राजनारायण ने कैसे इलाह...