रांची, नवम्बर 20 -- रांची। विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें शुक्रवार से शुरू होने वाले 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम एवं जिले की प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लक्ष्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करना अनिवार्य है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में अनुशासन, समयपालन और संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि अधीनस्थ समय पर कार्यालय आएं, आई-कार्ड पहने...