मुंगेर, जनवरी 1 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड प्रमुख अश्वनी राज उर्फ पिंकू मेहता ने स्थानीय युवाओं के साथ बैठक की। उन्होंने युवाओं से कहा कि नववर्ष के अवसर पर जनहित से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि नववर्ष केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं, बल्कि सेवा और संकल्प का समय भी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्थानीय अस्पतालों का जायजा लें और वहां भर्ती मरीजों की आवश्यकताओं को समझते हुए, यथासंभव उनकी मदद करें। जरूरतमंद मरीजों को दवाइयों, भोजन या अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करें। इसके अलावा उन्होंने गांव-घर में आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों की पहचान कर उन्हें सहयोग देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं की सकारात्मक पहल से समाज में एक नई ऊर...