नैनीताल, जून 19 -- नैनीताल। जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने गुरुवार को डीएम वंदना सिंह को पत्र भेजकर मल्लीताल स्थित चीना बाबा मंदिर के सामने नवनिर्मित शौचालय को जल्द चालू कराने की मांग की है। कहा है कि पूर्व में सौंदर्यीकरण योजना के तहत पुराना शौचालय तोड़ा गया था। लेकिन नया शौचालय बनाने के बावजूद आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है। जिससे स्थानीय व पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। संस्था ने अनुरोध किया है कि पालिका एवं कार्यदायी संस्था को शौचालय खोलने के लिए निर्देशित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...