लखनऊ, अगस्त 11 -- उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के हीरालाल नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा अलोपी वर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री का पदभार सौंपा गया। साथ ही विधानसभा सरोजनीनगर महिला प्रकोष्ठ में सुनीता श्रीवास्तव को विधानसभा महामंत्री और दीप्ति सिंह को समीक्षा प्रभारी के पद पर नियुक्त किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन में दिए गए पद के साथ न्याय करते हुए मेहनत और लगन से कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश महामंत्री दिलीप द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, संगठन मंत्री सरदार हरजीत सिंह, विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ हेमलता सिंह, नीरू तिवारी, प्रेम लता श्रीवास्तव, शीला चौधरी व कार्यालय प्रभारी राज कुमार मौर्य सहित बड़ी संख...