गोंडा, फरवरी 15 -- वजीरगंज। नौबस्ता पयागपुर में तीन दिवसीय जनहित मेले के दूसरे दिन भी कार्यक्रमों की भरमार रही। स्वास्थ विभाग के एलटी दिलीपकुमार व सुनील के मार्गदर्शन में टीबी के 8 मरीजों को मेला आयोजक डॉ दीपेन सिन्हा ने गोद लिया। इन मरीजों के टीबी उन्मूलन तक खानपान,दवा देखभाल की जिम्मेदारी आरएन फाउंडेशन उठाएगा। शनिवार को दो सौ युवाओं को एटीसी लैब ट्रेनर आशीष देव व आत्मप्रकाश द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मेले में लुप्त हो रही कठपुतली का भी प्रदर्शन किया गया। जिसे लोगों ने बड़े चाव से देखा। ग्रामपंचायत नौबस्ता के परिषदीय विद्यालय के छात्रछात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मेले में बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर 07 बकायेदारों से 60 हजार रुपये जमा कराए तथा 15 लोगों ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया। एसडीओ विकास यादव अवर अभ...