बलिया, फरवरी 15 -- सुखपुरा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रादेशिक महासचिव अरविंद आनंद स्वरूप ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां जनता के हित में नहीं है। शनिवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है और महंगाई चरम पर है। साथ ही किसानों की बेहतरी के लिए कोई ठोस नीति नहीं है। बताया कि बलिया क्रांतिकारियों की धरती है और सरकार के खिलाफ इसी क्रांतिकारी धरती से अभियान छेड़ने की जरूरत है। इस मौके पर खेत मजदूर यूनियन प्रादेशिक सचिव फूलचंद यादव, विप्लव सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, पारसनाथ सिंह, सत्येंद्र चौहान, गोविंद प्रसाद गुप्त, हीरा चौहान, जमुना प्रसाद वर्मा, पन्ना लाल रौनियार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...