मुरादाबाद, जून 21 -- योग दिवस पर परोपकार जनहित फाउंडेशन ने प्रज्ञा योग फिटनेस स्टूडियो मुरादाबाद के सहयोग से आशियाना स्थित डा. आंबेडकर नेचर पार्क में योग दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोहित विश्नोई संस्थापक परोपकार जनहित फाउंडेशन, मोहम्मद शफी रजा प्रबंधक, प्रज्ञा, योग प्रशिक्षिका गीताशुं सिंह एवं आकश कुमार, वैभव शर्मा, नवनीत कुमार, पार्थ, अदिति, सिद्धार्थ, वंश आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया l समुदाय में योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की पहल की गई। गीतांशु सिंह ने कहा कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलन और शांति प्रदान करने का मार्ग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...