बिहारशरीफ, मई 11 -- जनहित के मुद्दों पर चर्चा और समाधान की मांग बिहारशरीफ में प्रबुद्ध नागरिक मंच की हुई बैठक बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन हॉल के समीप रविवार को प्रबुद्ध नागरिक मंच की बैठक हुई। इसमें शहर के विकास, स्वच्छता और जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रेस क्लब का बने वर्षों हो जाने के बावजूद उसकी कोई उपयोगिता नहीं दिखने पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही शहर में धरना स्थल का सम्मानजनक स्थान नहीं रहने पर भी चिंता व्यक्त की गई। कहा जगह-जगह नाले और सड़क निर्माण के लिए खोदकर लंबे समय तक छोड़ दिए जाने से आम जनता को परेशानी हो रही है। कलाली पर से बांस दरवाजा तक रोड की नाराकीय स्थिति, वार्ड 37 से 39 तक की सड़क की दुर्दशा, मीतू बस स्टैंड से विद्याभारती विद्यालय तक की सड़क विगत 2 वर्षों से लंबित, मछली मंडी के ...