गया, नवम्बर 15 -- बोधगया विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ई. नंदलाल मांझी ने शनिवार को बोधगया में प्रेस वार्ता कर विजेता राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत को बधाई दी। साथ ही उन्होंने साफ कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इस विधानसभा के दस हजार मतदाताओं ने अपना विश्वास जताया है। मांझी ने कहा कि उनकी लड़ाई समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को न्याय दिलाने की है। क्षेत्र के हर घर तक पक्की सड़क, नाली-निकासी की व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कॉलेज व प्रतिष्ठानों की स्थापना, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के सृजन और निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर इलाज की व्यवस्था उनकी प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाना भी उनके संघर्ष का अहम हिस्...