महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। इसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से लखनऊ में बीते 17 मई को आयोजित संगठन सृजन कार्यशाला के निर्णयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने की। इस दौरान जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने का ऐलान किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यशाला में पार्टी को जन-जन की पार्टी बनाने के उद्देश्य से सभी जिलाध्यक्षों, शहर अध्यक्षों तथा अनुसांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को सशक्त बनाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 100 दिनों में जिले के प्रत्य...