सहारनपुर, जून 21 -- देवबंद। किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जनहित में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। हालांकि इस दौराना एसडीएम ने विभिन्न विभागो के संबंधित अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता करा उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए देवबंद, नागल के ग्राम पंचायत अधिकारी, जल मिशन और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक अपने कार्यालय में कराई। बैठक में किसानों ने जनहित की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग अधिकारियों के समक्ष रखी। साथ ही नागल स्थि चीनी मिल द्वारा अब तक पूर्ण भुगतान न किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। एसडीएम युवराज सिंह ने किसानों को...