पटना, जुलाई 21 -- बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने सदस्यों से अपेक्षा जताई कि वे जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए सदन की क्रियाशीलता में सहभागी बनें। सभापति श्री सिंह ने सदन की पांच बैठकों में राज्यहित एवं विकास से जुड़े अधिक से अधिक विषयों पर सार्थक विमर्श को लेकर विश्वास व्यक्त किया। वहीं, उन्होंने राज्य सरकार को संवेदनशील एवं न्याय के साथ विकास करने वाला बताया और हाल ही में लिए गए निर्णयों की सराहना की और उसे जनोपयोगी बताया। उन्होंने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट बिजली पर शुल्क नहीं लेने, बिहार की सभी सरकारी सेवाओं में सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्ति में राज्य की महिलाओं को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने, दिव्य...