अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एकता सिंह की अदालत ने गुरुवार को पूर्व सिंचाई मंत्री समेत अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमें को वापस लेने की अर्जी को खारिज कर दिया। इसके लिए सहायक अभियोजन अधिकारी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था,लेकिन प्रार्थना पत्र में कहीं भी जनहित का हवाला अथवा उल्लेख नहीं किया गया था।आरोपी पूर्व सिंचाई मंत्री और चिंतामणि की मृत्यु हो चुकी है। प्रकरण 15 वर्ष पूर्व पूरा कलंदर थाने का है। 19 जुलाई 2010 को दिन में 2 बजे राष्ट्रीय लोक दल के तत्कालीन महासचिव और पूर्व सिंचाई मंत्री मुन्ना सिंह चौहान ने समर्थकों जिला अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष निजामुद्दीन जिला पंचायत सदस्य विशेश्वर नाथ मिश्रा,युवा जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल महेश पांडेय,चिंतामणि मिश्रा,आसाराम पांडेय, सुरेश सिंह,अशोक ...