गोंडा, जून 27 -- गोण्डा, संवाददाता। प्रधानमंत्री मोदी के 29 जून को होने वाली मन की बात कार्यक्रम और प्रत्येक बूथों पर पौधरोपण को लेकर तैयारी बैठक शुक्रवार को नगवा में जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार के कार्य से अंतिम पायदान पर खड़ा आम आदमी भी लाभान्वित हो रहा है। बैठक के दौरान मन की बात के संयोजक के रूप मे अनूप सिंह, पौधरोपण के संयोजक के रूप में पिंकू सिंह और डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि को लेकर अवधेश बाबा को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम के लिए 15 शक्ति केंद्रों के लिए अतिथि भी तय किए गए। लोडियाघाटा में अजीत पांडे, नगवा में नीरज मौर्य ,जगदीशपुर कटरा में सत्यदेव मिश्रा, अचलपुर में अमरपाल सिंह, मजगावा में सत्यदेव मिश्रा,...