मधुबनी, अक्टूबर 29 -- समस्तीपुर। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जिला समिति के सचिव व समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 31 के राजस्व ग्राम धुरलख़ निवासी सेवानिवृत सूबेदार हरिनंदन राय जनहित कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड 31, 39 में स्थित धुरलख मध्य विद्यालय से मोहनपुर एन एच में मिलने वाली सड़क वर्षों से जर्जर था और जिसकी सुधि लेनेवाला ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि था, ना ही सरकारी तंत्र। पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई के सचिव सूबेदार हरिनंदन राय ने इसकी सुधि ली। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, जिला प्रभारी मंत्री तथा जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में कई बार आसपड़ोस के व्यक्तियों के साथ तथा व्यक्तिगत तौर पर भी मिल कर जर्जर पथ को शीघ्र निर्माण कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। सचिव के...