रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के 5 दिवसीय 'दिवाली मेला-2025' का उद्घाटन किया। विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि जेसोवा अपने शुरुआती दौर से ही जनहित कार्यों के लिए समर्पित रहा है। संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था एक लंबी यात्रा तय करते हुए आज अपनी रजत जयंत' मना रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा मोरहाबादी मैदान में उत्साह और उमंग के साथ 5 दिवसीय 'जेसोवा दिवाली मेला-2025' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आय का उपयोग सामाजिक उत्थान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जेसोवा मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि मेले से होने वाली पूरी आमदनी...