मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जनहित अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजनारायण की अध्यक्षता में रविवार को सिकंदरपुर कुंडल स्थित ब्रह्मस्थान प्रांगण में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिला संयोजक नरेश कुमार सहनी ने कहा कि बिहार में जाति जनगणना के लिए सबसे पहले जनहित ने ही अभियान चलाया था। जनसंवाद में कई जाति जनगणना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर रामलाला यादव, सुधीर यादव, डॉ. दीवाकर, संतोष कुमार, हरिकिशोर यादव, अजीत कुमार, मनोज कुमार दास, रामाशंकर व प्रहलाद यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...