कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। चाकवन चौराहा स्थित जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य सत्य नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव होते हैं। हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना और उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीलम सिंह, प्रीति सिंह, रिचा सिंह, राकेश पाठक, उदय सिंह, प्रिया, रंजना, अमिता, वैशाली, अदीबा, सुबेश, दीपिका, विनोद आदि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...