हजारीबाग, मई 31 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल ने जनसेवा, पारदर्शी प्रशासन और समग्र विकास के मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रशासनिक तंत्र से सहयोगात्मक संबंध बनाए रखने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर उनके कार्यकाल की सराहना की। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से भेंट करते हुए मुन्ना सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में हजारीबाग एक सुरक्षित और अपराधमुक्त जिला बनेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें पूर्व अध्...