गिरडीह, अक्टूबर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मर्सी हॉस्पिटल 05 अक्तूबर से अपनी आपातकालीन सेवा और भर्ती की सेवाएं शुरु करने जा रही है। यह जानकारी देते हुए शनिवार को हॉस्पिटल के निदेशक नीरज शाहाबादी, विश्वजीत सिंह और सीइओ डॉ. पीएच मिश्रा ने कहा कि 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ सेवाएं उड़ान भरेगी। 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध होगी। सिटी स्कैन, यूएसजी, एक्सरे, फार्मेसी, लैब आदि सेवाएं जुड़ी रहेगी। कहा कि मर्सी हॉस्पिटल जनसेवा से अपनी पहचान बनाएगी। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अन्य अस्पतालों से कम खर्च में देने का काम करेगी। मौके पर डॉ. विशाल वैभव शाहाबादी, हर्षित सिंह, वेदाशं शाहाबादी आदि थे। मर्सी हॉस्पिटल 05 अक्तूबर को हॉस्पिटल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा रहा है। यह शिविर सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। इसमें विशेषज्ञ डॉ...