लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- बेहजम तिराहे पर स्थित जनसेवा केन्द्र से कंप्यूटर और प्रिंटर शटर काटर चोरी हो गए। जनसेवा केन्द्र संचालक गोविंद कुमार निवासी ग्राम मढराही ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले गायब थे, शटर गिरा हुआ था। दुकान के अन्दर जाकर देखा तो वहां रखा एक कम्प्यूटर व एक प्रिंटर चोरी हो चुका था। इसकी कीमत करीब 48000 रुपए बताई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। प्रभारी थानाध्यक्ष खीरी पटेल राठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...