बिजनौर, अगस्त 28 -- नजीबाबाद। साक्षी पुत्री धूम सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर बसी ने एक जन सेवा केन्द्र संचालक पर उसके खाते से रूपये निकालकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। साक्षी पुत्री धूम सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर बसी, नजीबाबाद ने थाना प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके यूनीयन बैकं बचत खाते में एक लाख पचास हजार रूपये की सरकारी धनराशि आयी थी। 25 जुलाई को जनसेवा केन्द्र संचालक छत्रपाल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम इस्सेपुर में जनसेवा केन्द्र से 15000 रूपये अगूंठा लगाकर निकलवाये थे। उसी समय केन्द्र संचालक ने खाते से 25000 रूपये निकाल लिये और दिनांक 30 जुलाई को उक्त जन सेवा केन्द्र से 20,000 रूपये निकाले उक्त जन सेवा केन्द्र वाले ने कई बार अलग अलग समय पर उसके साथ ठगी कर ...