फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- शिकोहाबाद में दो दिन पूर्व जनसेवा केंद्र से हजारों की नगदी चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।। सूरज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी रुधैनी जनसेवा केन्द्र संचालक का संचालन करते हैं। 13 दिसंबर को एक व्यक्ति जनसेवा केन्द्र पर आकर 20 हजार रुपए की निकासी के लिए अपनी बात बताते हुए नकली सोने की वस्तु के साथ मोबाइल गिरवी रखकर 15 से 20 हजार रूपये की माँग करने लगा। जनसेवा केंद्र के प्रभारी ने मना कर दिया। केंद्र प्रभारी किसी अन्य काम में व्यस्त हो गया। इसी दौरान आरोपी ने उसके गल्ले में रखे 15 हजार रुपये पर हाथ साफ कर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...