हाथरस, जून 29 -- - कोतवाल हाथरस गेट पुलिस ने नगला खान स्थित जनसेवा केंद्र में चोरी करने वालों को दबोचा हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस ने जलेसर रोड नगला खान स्थित जनसेवा केन्द्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी के चार हजार रुपए और घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। अभियुक्तों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोतवली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी गिरधरा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र रामगोपाल की नगला खान में जन सेवा केन्द्र की दुकान है। दुकान में दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और यहां पर रखे रुपए लेकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो चोरों समीर पुत्र मुन्ना ...