आजमगढ़, जून 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ईटैली के पास रविवार की रात जनसेवा केंद्र संचालक मु.हकीम से हुई लूट की घटना में पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दुकान बंद कर घर जाते समय एक बाइ सवार तीन बदमाशो ने रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमे गठित की गई है। बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...