रामपुर, दिसम्बर 30 -- फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोपों में लिप्त एक जनसेवा केंद्र संचालक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन दिन पहले उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस केंद्र पर छापेमारी भी की थी, मगर संचालक व उसका स्टाफ मौके से खिसक लिए थे। यह रिपोर्ट मुंडिया खुर्द गांव निवासी मोहित लाठे ने दर्ज कराई है। वह नगर के मौहल्ला सिंह कॉलोनी में एकाउंटेंट के रूप में अपना व्यवसाय करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी चारू लाठे व बेटे ओमकारा लाठे का आधार कार्ड बनवाना था। इसके लिए उन्होंने शनिवार की बाजार वाली पुलिया के निकट स्थित इंडियन साइबर प्वाइंट के संचालक साजिद खान व उनके सहयोगी निक्की कश्यप से संपर्क किया। उन्हें 400 रुपये की रसीद काटकर दे दी गई। रसीद पर बैक डेट व मशीन की आईडी छत्तीसगढ़ अंकित होने पर उन्हें शक हुआ...