काशीपुर, सितम्बर 21 -- बाजपुर। ग्राम महेशपुरा निवासी नरगिस पत्नी हसनैन ने कोतवाली में तहरीर देकर ग्राम महेशपुरा स्थित एक जन सेवा केंद्र के संचालक पर उसकी लोन की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। तहरीर में नरगिस ने कहा कि उसने 6 लाख का लोन लिया था जिसकी रकम उसके खाते में आई थी। आरोप है कि जन सेवा केंद्र में जब वह अपने लोन की रकम चेक करने गई तो केंद्र संचालक ने अंगूठा लगवा लिया। आरोप ये भी है कि केंद्र संचालक ने धोखे से उसकी लोन की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। नरगिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...