सहारनपुर, जून 24 -- तीतरों। एक ग्रामीण ने जनसेवा केंद्र संचालक पर अपने बेटे के खाते से रकम निकाले जाने का आरोप लगाया है। गांव ठोला निवासी राजवीर सिंह के बेटे किशन राणा की मौत सन 2020 में हो गई थी। किशन राणा के खाते में 93607 रुपए थे। किशन राणा का खाता महंगी बैंक में है। बेटे की मौत के बाद राजवीर सिंह गांव महंगी स्थित एक जन सेवा केंद्र संचालक के पास गए और अपने बेटे के खाते से रकम को निकलवाने के बारे में पूछा। जन सेवा केंद्र संचालक ने बताया कि वह उन्हें अपने बेटे की मृत्यु का प्रमाण पत्र, पासबुक और अन्य कागजात दे दे तो वह समस्या का समाधान करा देगा। राजवीर सिंह ने जन सेवा केंद्र संचालक को सारे कागज दे दिए तो जन सेवा केंद्र संचालक ने उनके बेटे के खाते से 93607 रुपए की रकम अपने भाई के पास यूपीआई के माध्यम से भेज दिए। राजवीर सिंह ने मामले की तह...