हापुड़, दिसम्बर 4 -- नगर के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी गौरव ने बताया कि वह स्याना चौपले पर जनसेवा केंद्र संचालन करता है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी दुकान पर दो युवक शराब पीकर आए और मोबाइल का चार्जर मांगने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसके और उसके भाई सौरभ के साथ पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...