बरेली, दिसम्बर 4 -- नवाबगंज। जनसेवा केंद्र संचालक के फोन से डाटा चुराने के बाद ठग ने उसके बैक खाते से लाखों रुपये का लेनदेन कर डाला। जब बैंक को शक हुआ तो बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया। जनसेवा केंद्र संचालक जब बैंक गईं तो उसे इसकी जानकारी हुई। घटना की तहरीर जनसेवा केंद्र संचालक की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है। कस्बे के मोहल्ला बहोर निवासी विमलेश देवी पत्नी सतीश कुमार कस्बे में ही जनसेवा केंद्र चलाती हैं। उनका बरेली के मुड़िया अहमद नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में एफोर्ट डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया नाम से बैंक खाता है। उनका आरोप है कि उनके मोहल्ले का ही एक युवक उनके जनसेवा केंद्र पर आता-जाता था। वह उनका फोन लेकर अक्सर किसी से बात करता था। इसी दौरान उसने उनके फोन में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड कर बैंक खाते से सारी जानकारी प्राप्त कर ली। ज...