अमरोहा, अक्टूबर 10 -- हसनपुर, संवाददाता। जनसेवा केंद्र संचालक की बेटी को धमकाकर बदमाशों ने 80 हजार रुपये लूट लिए। विरोध में बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी की। प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव बाला नागल निवासी शिव नरेश बेगपुर मुंडा चौराहे पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार शाम छह बजे उनकी बेटी इशिका जनसेवा केंद्र पर बैठी थी। आरोप है कि बाइक से दो बदमाश वहां आए व इशिका को धमकाकर गल्ले में रखे 80 हजार रुपये लूट लिए। इशिका ने विरोध में शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बेटी से सूचना मिलने पर शिवनरेश मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक विकास सहरावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध ल...