पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- बीसलपुर। कोतवाल ने जनसेवा केंद्र संचालकों की बैठक लेकर साइबर अपराध रोके जाने के लिये आवश्यक निर्देश दिए। बीसलपुर में कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने जनसेवा केंद्र संचालकों की बैठक लेकर कहा कि शिकायते मिलती हैं कि जनसेवा केंद्र पर लोग जब अंगूठा लगाकर रुपये निकालने आते हैं तो उनके रुपये निकाल लिए जाते हैं, इसलिये प्रत्येक जनसेवा केंद्र संचालक रजिस्टर रखे उसमे पैसे निकालने वाले का नाम मोबाइल नम्बर अंकित करें। ताकि साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर शहर के कई सेवा केंद्र संचालक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...